दो साल बाद अपने परिवार से मिला अली मोहम्मद

भवनाथपुर: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में उतर प्रदेश के महराजगंज के पुरैना थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का दो वर्ष पूर्व से लापता युवक को गूगल के जरिए खोज कर लालमन साह ने उसके परिवार से मिला दिया है. लालमन साह गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना के सिंदुरिया का रहनेवाला है. यूपी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 1:12 PM

भवनाथपुर: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में उतर प्रदेश के महराजगंज के पुरैना थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का दो वर्ष पूर्व से लापता युवक को गूगल के जरिए खोज कर लालमन साह ने उसके परिवार से मिला दिया है. लालमन साह गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना के सिंदुरिया का रहनेवाला है. यूपी का युवक अली मोहम्मद मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

वह पिछले दो वर्ष पहले घर छोड़ कर भाग गया था. अली अप्रैल 2017 में भटकते हुए सिंदुरिया पहुंचा. भटकते युवक की दयनीय शरीरिक हालत को देख उसी गांव के लालमन साह को तरस आया और उसने अली को अपने घर में शरण दी.

इतना ही नहीं लालमन युवक का भरण-पोषण करते हुए उसको परिवार से मिलाने की जुगत में लगा रहा. उक्त युवक की मानसिक स्थिति इतनी खराब थी कि वह अपना स्पष्ट परिचय भी नहीं बता पा रहा था. किंतु लालमन साह को युवक द्वारा जो भी जानकारी मिली, उसके अनुसार गूगल पर सर्च करता रहा. आखिर 7 माह बाद उन्हें पुरैना थाना से बात हुई. उसने युवक के बारे में वहां जानकारी दी. इसके परिणाम स्वरूप थाना के माध्यम से अली के घरवालों को सूचना दी गयी और लालमन युवक को उसके परिवार से मिलाने में कामयाब रहा.

लालमन ने मानवता का मिसाल पेश किया : जानकारी मिलने के बाद रविवार की शाम अली मुहम्मद को भवनाथपुर लेने पहुंचे. उसके पिता रहीम व चचेरा भाई इशाक अंसारी ने बताया कि अली मानसिक रूप से कमजोर था. दो वर्ष पूर्व घर से भाग गया था. उनलोंगों ने तो इसके आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. पिता रहीम ने कहा कि सूचना मिलने पर उन्हें आश्चर्य हुआ और वे यहां आये. यहां वे अपने पुत्र को पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा आज लोग देश में सांप्रदायिकता के नाम कटुता की बात करते हैं. लेकिन लालमन साह ने मेरे बेटे का लालन-पोषण कर अदभुत भाईचारगी का संदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version