2.हत्या, बलात्कार के मामले पंचायतों में नहीं निबटायें : एसपी
2.हत्या, बलात्कार के मामले पंचायतों में नहीं निबटायें : एसपी मेराल. गढ़वा एसपी मो अर्शी ने जनता दरबार में दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, मारपीट, अपहरण से संबंधित मामलों को पंचायती कर निबटाने को कानूनी रूपी से गलत बताया़ उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पंचायत में नहीं सुलझायें. यह गंभीर मामलों की […]
2.हत्या, बलात्कार के मामले पंचायतों में नहीं निबटायें : एसपी मेराल. गढ़वा एसपी मो अर्शी ने जनता दरबार में दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, मारपीट, अपहरण से संबंधित मामलों को पंचायती कर निबटाने को कानूनी रूपी से गलत बताया़ उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पंचायत में नहीं सुलझायें. यह गंभीर मामलों की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने कहा की अतिक्रमण, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी,दलाली आदि करनेवाले लोगों को चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा़ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जुआ खेलनेवाले और शराब बनानेवालों के बारे में पंचायत प्रतिनिधि स्वयं भी पहल करें और थाने को भी सूचना दें. उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार व सोमवार को अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनते हैं. लेकिन अन्य दिन भी लोग उनसे आकर अपनी समस्या रख सकते हैं. इसके अलावा प्रत्येक थाना में महीने के 10 व 25 तारीख को थाना दिवस मनाया जाता है़ इसमें जमीन से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जाता है़ डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र मे लगातार अपराधियों व अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ लोग इस संबंध में सूचना दें. उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा़ अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि जनता भूमि संबंधित समस्या को लेकर आवेदन दें. उस पर कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ राहुल कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में घूसखोरी व बिचौलियागिरी नहीं होने दी जायेगी़ प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए निगरानी कार्रवाई कर रही है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय पर निगरानी का नंबर दर्ज करने की जरूरत है़ इस अवसर पर थाना प्रभारी एमएन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि हरेन्द्र कुमार दुबे, मुखिया विजय सिंह, सावित्री देवी, देवीशरण पासवान, हेमंत सिंह, महबूब अंसारी, अजय प्रसाद गुप्ता, जहूर अंसारी, जुमराती अंसारी, गंगा प्रसाद अग्रवाल, कलाम अंसारी, नेपाल विश्वकर्मा, अर्जुन कुशवाहा, रामाशीष सिंह अन्य लोग उपस्थित थे़