मेराल में बोले गढ़वा के एसपी : हत्या, बलात्कार के मामले पंचायतों में न निबटायें

मेराल: गढ़वा के एसपी मो अर्शी ने कहा है कि दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, मारपीट, अपहरण से संबंधित मामलों को पंचायत में निबटाने की कोशिश न करें. यह कानूनी रूप से गलत है. एसपी ने कहा कि इस तरह के मामले पंचायत में नहीं सुलझायें. यह गंभीर मामलों की श्रेणी में आते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 11:04 AM

मेराल: गढ़वा के एसपी मो अर्शी ने कहा है कि दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, मारपीट, अपहरण से संबंधित मामलों को पंचायत में निबटाने की कोशिश न करें. यह कानूनी रूप से गलत है. एसपी ने कहा कि इस तरह के मामले पंचायत में नहीं सुलझायें. यह गंभीर मामलों की श्रेणी में आते हैं.

अर्शी ने कहाकि अतिक्रमण, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, दलाली आदि करनेवाले लोगों को चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा़ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जुआ खेलने वालों और शराब बनाने वालों के बारे में पंचायत प्रतिनिधि स्वयं भी पहल करें और थाने को भी सूचना दें.

अनहोनी की आशंका: सिमडेगा में कोयली देवी के परिवार को मुहैया करायी गयी है सुरक्षा, हर शख्स पर है पुलिस की नजर

उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार व सोमवार को अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनते हैं. अन्य दिन भी लोग उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर थाना में महीने के 10 व 25 तारीख को थाना दिवस मनाया जाता है़ इसमें जमीन से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जाता है़

डीएसपी (मुख्यालय) संदीप गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगातार अपराधियों व अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ लोग इस संबंध में सूचना दें. उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा. अंचल अधिकारी (सीओ) राकेश सहाय ने कहा कि यदि भूमि संबंधित कोई समस्या है, तो लोग आवेदन दें. उस पर कार्रवाई की जायेगी़

आधार नहीं, तो रजिस्टर से दें उपभोक्ताअों को राशन : सरयू

बीडीओ राहुल कुमार ने कहा किवहअपने कार्यकाल में घूसखोरी व बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर निगरानी कार्रवाई कर रही है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय पर निगरानी का नंबर दर्ज करने की जरूरत है़

इस अवसर पर थाना प्रभारी एमएन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार दुबे, मुखिया विजय सिंह, सावित्री देवी, देवीशरण पासवान, हेमंत सिंह, महबूब अंसारी, अजय प्रसाद गुप्ता, जहूर अंसारी, जुमराती अंसारी, गंगा प्रसाद अग्रवाल, कलाम अंसारी, नेपाल विश्वकर्मा, अर्जुन कुशवाहा, रामाशीष सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version