पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो : एसपी
गढ़वा: स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसमें पशासन एकादश की टीम विजेता रही़ प्रशासन एकादश के कप्तान एसपी मो अर्शी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ जिसमें टीम ने निर्धारित 11 ओवर में सभी विकेट […]
गढ़वा: स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसमें पशासन एकादश की टीम विजेता रही़ प्रशासन एकादश के कप्तान एसपी मो अर्शी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ जिसमें टीम ने निर्धारित 11 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 31 रन बनाये तथा खराब रोशनी के कारण प्रशासन एकादश की टीम को विजयी घोषित किया गया़ .
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी मो अर्शी की माता जी को टीम की ओर से मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया़ वहीं पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश व प्रशासन एकादश की टीम ने पत्रकार एकादश को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया़ इस मौके पर पर एसपी मो अर्शी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है़, ताकि जिले में शांति व अमन बरकारा रहे़ .
मौके पर प्रशासन एकादश की ओर से एसपी मो अर्शी (कप्तान)के अलावे एएसपी अभियान सदन कुमार, रंका एसडीपीओ विजय कुमार (उप-कपतान), नगरऊंटारी एसडीपीओ नीरज कुमार, गढ़वा मुख्यालय के संदीप कुमार गुप्ता,मिथिलेश यादव विकाश चौबे, ओम कुमार दूबे, राकेश रंजन, मोती पासवान, आशुतोष कुमार दूबे, पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान धनंजय सिंह, उपकप्तान सियाराम शरण वर्मा, कमलेश कुमार सिन्हा, आनंद सिन्हा,धर्मेंद्र कुमार सिंह, चंदन कश्यप, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे़ अंपायर की भूमिका रामबालक चौबे एवं संजीत पांडेय ने निभायी़ मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल के पदाधिकारी एवं जवान एपस्थित थे़.