उपायुक्त ने छठ तालाब में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया, छठ घाटों का निरीक्षण
सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिले में छठ घाटों की साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है. उपायुक्त ने नगर परिषद स्थित छठ तालाब में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश […]
सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिले में छठ घाटों की साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है.
उपायुक्त ने नगर परिषद स्थित छठ तालाब में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने उन सड़कों का भी मुआयना किया, जिस मार्ग से व्रती छठ घाट पहुंचेंगे. उपायुक्त ने छठ घाट तथा व्रतियों के आने जाने वाले पथ के किनारे लाइटिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.
गरजा स्थित शंख घाट का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, एसडीओ जगबंधु महथा, जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.