गढ़वा : जागरण से शुद्ध होता है वातावरण

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के लमारी गांव में छठ महापर्व के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को छठ महापर्व की बधाई व शुभकामना देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:53 PM
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के लमारी गांव में छठ महापर्व के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को छठ महापर्व की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि छठ लोक आस्था का सबसे बड़ा त्योहार है. उन्होंने कहा कि भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध होता है.
साथ ही आपसी एकता व समरसता कायम होता है. मौके पर बाहर से आये कलाकरों ने भक्ति गीतों का शमा बांध देर रात तक श्रोताओं को झुमाया. इस अवसर पर गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, छठ पूजा कमेटी के लालेश्वर सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, नरेश ठाकुर, विजेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version