कोई भी पहचान पत्र दिखा कर ले सकते हैं राशन

मझिआंव: मझिआंव प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कविता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा, पीडीसी, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी़ इस अवसर पर करूई पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने पूरे प्रखंड में अगस्त माह का डीलर द्वारा राशन का वितरण नहीं किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 1:04 PM

मझिआंव: मझिआंव प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कविता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा, पीडीसी, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी़ इस अवसर पर करूई पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने पूरे प्रखंड में अगस्त माह का डीलर द्वारा राशन का वितरण नहीं किये जाने की बात रखी़ .

इस पर सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि अब पीडीएस में अंगूठा की अनिवार्यता समाप्त हो गयी है. अगर आपका अंगूठा मैच नहीं हो रहा है और आपका सूची में नाम है तो आप कोई भी अपना पहचान पत्र दिखाकर राशन ले सकते हैं.

बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि प्रखंड के चार पीडीएस दुकानदार मोरबे का उज्वला समूह, भीमाबाई समूह, रामपुर में लक्ष्मी समूह तथा पुरहे पंचायत के उमाशंकर दुबे का दुकान निलंबित है. उसकी जांच की जा रही है. गलत पाये जाने पर उक्त दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी़ इस अवसर पर रेफरल प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी व 11 मार्च को पुनः पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कुष्ठ उन्मूलन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. पहले पांच ममता वाहन था, लेकिन अब 21 हो गया है. इस मौके पर उप प्रमुख विनोद यादव, बीइइओ नंदकिशोर तिवारी, मुखिया दिनेश सिंह, शाबीर अंसारी, वीवी मशरून निशा रामशंकर पासवान सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version