कच्चे कुएं से नाबालिग का शव मिला
रमना: थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी पारा शिक्षक अनिल प्रसाद गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र भव्य प्रकाश गुप्ता का शव कुएं में पाया गया. वह स्थानीय मध्य विद्यालय कर्णपुरा में सातवीं कक्षा का छात्र था़ समाचार के अनुसार शनिवार शाम छह बजे भव्य प्रकाश गुप्ता अपने घर से खाद्य सामग्री लेने रोड स्थित दुकान […]
रमना: थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी पारा शिक्षक अनिल प्रसाद गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र भव्य प्रकाश गुप्ता का शव कुएं में पाया गया. वह स्थानीय मध्य विद्यालय कर्णपुरा में सातवीं कक्षा का छात्र था़ समाचार के अनुसार शनिवार शाम छह बजे भव्य प्रकाश गुप्ता अपने घर से खाद्य सामग्री लेने रोड स्थित दुकान पर गया था. कुछ देर के बाद घर नहीं आने के बाद सात बजे परिजनों ने उसकी खोजबीन की़ इसी दौरान घर के समीप के कुएं में उसका शव गिरा मिला़ ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाला गया.
शव में चेहरा पर कटे-फटे का निशान मिला है़ जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए उसे गढ़वा भेज दिया है़ घटना के बाद समाजसेवी मुन्ना भाई ,जागृति सेवा मंच के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद गुप्ता आदि ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया़ इधर मृतक के पिता अनिल कुमार गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इसमें सुनील साह, अनुराग साह, बनारसी साह, शंकर साह, गोपाल साह, पपु साह, मुकेश साह का शामिल है़ आवेदन में अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र भव्य प्रकाश गुप्ता चीनी लेने के लिए घर से निकाला था. लेकिन काफी देर के बाद घर नहीं लौटा़ जब उसकी खोजबीन की गयी, तो गांव के ही मंदिश साह के कच्चा कुएं में उसका शव पाया गया तथा कुछ लोग वहां से भागते हुए देखा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कलीम अख्तर खान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है़