राशन डीलर के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा

मेराल: मेराल प्रखंड के बौराहा गांव स्थित दलेली व पिंडरा गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर दलेली गांव के लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभावती देवी ने अगस्त माह का राशन नहीं दिया है़ जबकि उनसे अगस्त व सितंबर दोनों माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:21 PM

मेराल: मेराल प्रखंड के बौराहा गांव स्थित दलेली व पिंडरा गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर दलेली गांव के लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभावती देवी ने अगस्त माह का राशन नहीं दिया है़ जबकि उनसे अगस्त व सितंबर दोनों माह का अंगूठा लगवा लिया गया है़.


लाभुकों ने कहा कि डीलर ने अगस्त माह का राशन सरकार से नहीं मिलने की बात कहकर उन्हें बरगला रहा है. हंगामा की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि कुंदन चंद्रवंशी, प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, मुखिया कृष्णा प्रसाद गुप्ता व बीडीसी संजय राम ने बौराहा गांव पहुंचकर लाभुकों से इस संबंध में जानकारी ली़ लाभुक रजमतिया देवी, आयशा बीबी, मानदेव उरांव, सुनिता देवी, पुष्पा देवी, कलावती देवी, राजेश्वर शर्मा, जमीला बीबी, प्रेम साव, माया देवी आदि लाभुकों ने कहा कि डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन नहीं दिया गया है.

अंगूठा लगवाकर सिर्फ सितंबर माह का ही राशन दिया गया है. वहीं राशन देते समय डीलर द्वारा दो-तीन किलो कम राशन दिया जाता है. साथ ही 37 रुपये लीटर केरोसिन दिया जाता है. इन सभी बातों को सुनने के बाद विधायक प्रतिनिधि कुंदन चंद्रवंशी व प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने डीलर से अगस्त माह का राशन लाभुकों के बीच वितरण करने, पूरी मात्रा में राशन देने तथा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर केरोसिन वितरण कराने का निर्देश दिया़ साथ ही डीलर को एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों के बीच माह अगस्त का राशन वितरण करने की हिदायत दी़ ऐसा नहीं करने पर नवंबर महीने के अंत में उनका लाइसेंस रद्द करने के लिए एसडीओ व डीसी को सूचित करने की धमकी दी गयी़.

Next Article

Exit mobile version