profilePicture

जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखी समस्याएंं

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के दुबे मरहटिया के पंचायत सचिवालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें लोगों को बाल विवाह, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जविप्र आदि के बारे में बताया गया़ इस दौरान ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदन जमा किये़ साथ ही जविप्र से राशन उठाव को लेकर हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:22 PM
गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के दुबे मरहटिया के पंचायत सचिवालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें लोगों को बाल विवाह, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जविप्र आदि के बारे में बताया गया़ इस दौरान ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदन जमा किये़ साथ ही जविप्र से राशन उठाव को लेकर हो रही कठिनाइयों के बारे में बताया़ .

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुरली श्याम तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जब से ग्रामीणों को मिला है, तब से छर्री, सीमेंट, छड़, ईंट आदि का दाम आसमान छू रहा है. इसलिए इनके दामों का निर्धारण होना चाहिए़ अरविंद दुबे ने कहा कि सभी रोगों की एक दवाई स्वच्छता है़ जनता दरबार में बीडीओ जागो महतो, विधायक प्रतिनिधि मुरली श्याम तिवारी, स्वच्छता अभियान प्रखंड ब्रांड अांबेसडर अरविंद दुबे, मुखिया सफीदा बीबी, बिडीसी राकेश दुबे, शांति रंजन तिवारी, बीसीओ जयराम चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे़.

Next Article

Exit mobile version