प्रतिदिन पांच जविप्र दुकानों का निरीक्षण करें एमओ : एसडीओ

गढ़वा : झारखंड के विभिन्न जिलों में कथित रूप से भूख से हुई मौत के बाद गढ़वा जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है़ बुधवार को गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनवितरण प्रणाली के दुकानों से हो रहे खाद्यान्न वितरण एवं आधार सीडिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 12:39 PM
गढ़वा : झारखंड के विभिन्न जिलों में कथित रूप से भूख से हुई मौत के बाद गढ़वा जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है़ बुधवार को गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनवितरण प्रणाली के दुकानों से हो रहे खाद्यान्न वितरण एवं आधार सीडिंग की समीक्षा की़ इस दौरान बताया गया कि मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में आधार सीडिंग का काम 98 प्रतिशत पूरा हुआ है़.
जबकि कांडी, मेराल, गढ़वा, डंडई व डंडा प्रखंड में 80 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग हुई है़ इसी तरह बैठक में कहा गया कि कुछेक दुकानों को छोड़कर शेष दुकानदारों ने अक्तूबर माह का राशन वितरित कर दिया है़ .

एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन कम से कम पांच राशन दुकानों का निरीक्षण कर वहां से हो रहे खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जांच करे़ं उन्होंने डीलरवार खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट तैयार कर उसे तीन दिनों के अंदर जमा करने को कहा़ साथ ही उन्होंने राशन वितरण से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच करने एवं जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ बैठक में मुख्यमंत्री दाल भात योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुकानों को चालू रखें और वहां भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए निगरानी करे़ं.

एसडीओ ने उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कांडी, मझिआंव व बरडीहा से इस योजना से संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हो रही है़ एसडीओ ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि वे शिकायतों की जांच करें और सही तरीके से गैस का वितरण कराये़ं अनुमंडल क्षेत्र के वृद्धावस्था आदि पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को मंगलवार को उनके द्वारा लगाये जानेवाले पेंशन अदालत में लाने के निर्देश दिये़.

Next Article

Exit mobile version