एमओ पर रिश्वत मांगने का लगाया गया आरोप

भवनाथपुर: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गुरुवार को खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह में आयोजित यज्ञ मे जाने के क्रम में अचानक भवनाथपुर के ढिकुलिया गांव मे पहुंच गये. उनके पहुंचते ही विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. गांव में मंत्री के पहुंचते ही राशन नहीं मिलने की शिकायत करनेवालों की लाइन लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:13 PM
भवनाथपुर: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गुरुवार को खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह में आयोजित यज्ञ मे जाने के क्रम में अचानक भवनाथपुर के ढिकुलिया गांव मे पहुंच गये. उनके पहुंचते ही विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. गांव में मंत्री के पहुंचते ही राशन नहीं मिलने की शिकायत करनेवालों की लाइन लग गयी़ लाभुकों ने शिकायत किया कि गांव के 35 लाभुकों का राशन कार्ड नहीं है.कई बार डीलर से लेकर एमओ तक कार्ड बनाने का आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक न तो कार्ड बना न ही राशन मिला़ शिकायत करनेवाले लाभुकों में अनरवा देवी, शनिचरी कुंवर, विमला कुंवर, रामपुकार बैठा,करमदेव राम, प्रियंका देवी, महेंद्र सिंह शामिल हैं.
डीलर ने एमओ पर लगाया पैसा लेने का आरोप : जांच के दौरान मंत्री सरयू राय को डीलर दशरथ बैठा ने कहा कि उनसे एमओ ने 30 हजार रुपये की मांग की़ उसने जब सात हजार रुपये दिये, तो उन्होंने नाराज होकर उनको निलंबित करने के लिए अनुशंसा कर दी़ दरअसल सरयू राय के जांच के दौरान राशन लाभुकों ने डीलर पर राशन देने में गड़बड़ करने का आरोप लगाया था़ इस पर तलब किये जाने पर डीलर ने उक्त बातें मंत्री से कही. साथ ही ग्रामीणों ने एमओ पर जातिवाद करने का भी आरोप लगाया़ डीलर दशरथ बैठा व ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी को एमओ द्वारा पैसा लिये जाने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया़ मौके पर डीएसओ ने एमओ अनिल कुमार के आरोप के विषय में कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर द्वेष दिखायी देता है़.

इसके बाद मंत्री सरयू राय ने एमओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया़ मंत्री ने कहा कि ढिकुलिया के जिन 35 लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सका है, उनका कार्ड राजीव रंजन सिंह उर्फ मंटू सिंह से मिलकर नाम पता लिखवा दें. कार्ड बन जायेगा़ इसमें बीडीओ सहयोग करेंगे़ इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, शारदा महेश प्रताप देव,अनंत प्रताप देव, रघुराज पांडेय, जवाहर पासवान, शिवधारी राम, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रदीप पासवान, एसडीओ कमलेश्वर नरायण, बीडीओ विशाल कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोप्पनो, जिला खाद्य सुरक्षा समिति सतर्कता सदस्य मंटू सिंह अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version