13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल में भी पूरा नहीं हुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र

गढ़वा: डंडा प्रखंड के भिखही व छपरदगा में बन रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र आठ साल में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है़ इस वजह से इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ स्वास्थ्य उपकेंद्र भिखही का शिलान्यास नवंबर 2012 में तत्कालीन जेवीएम के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया था. योजना के अभिकर्ता […]

गढ़वा: डंडा प्रखंड के भिखही व छपरदगा में बन रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र आठ साल में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है़ इस वजह से इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ स्वास्थ्य उपकेंद्र भिखही का शिलान्यास नवंबर 2012 में तत्कालीन जेवीएम के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया था. योजना के अभिकर्ता विनोद तिवारी थे. 22 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना था.

कार्यकारी एजेंसी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की चहारदीवारी का काम पूरा किया तथा निचले तल्ले का ढलाई किया गया. इसके बाद से काम बंद है. इसी तरह छपरदागा स्वास्थ्य उपकेंद्र में 2010 से काम लगा हुआ था़ लेकिन यह अभीतक पूरा नहीं हो सका है़ इस उपकेंद्र के दोनों तल्ले के ढलाई का कार्य पूरा हो गया है. लेकिन प्लास्टर, दरवाजा, खिड़की आदि नहीं लगी हुयी है़ इस वजह से यह बेकार साबित हो रहा है़ बेकार पड़े होने की वजह से चारों तरफ घास पेड़-पौधे आदि अधूरे भवन को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस संबंध में डंडा प्रखंड प्रमुख विरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में तथा जिला परिषद की बैठक में उठाया था़ लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि सरकार विकास की बात करती है, लेकिन योजनाओं में पैसा फंसाकर उसे अधूरा रखा जा रहा है़ इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है़
उन्होंने बताया कि विशेष प्रमंडल द्वारा यह भवन बनाया जा रहा है़ उसके कार्यपालक अभियंता से जब इस संबंध में बात की, तो वहां से कहा गया कि कार्यकारी एजेंसी को पूरा करने के लिए पत्र लिखा गया है़ प्रमुख श्री चौधरी ने कहा कि ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें