जनता दरबार का हुआ आयोजन, योजनाओं की दी जानकारी

बंशीधर नगर: प्रखंड के कुशडंड़ पंचायत व हुलहुला पंचायत के पंचायत सचिवालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि यदि किसी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो, तो लिखित आवेदन दें. आप की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:53 PM
बंशीधर नगर: प्रखंड के कुशडंड़ पंचायत व हुलहुला पंचायत के पंचायत सचिवालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि यदि किसी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो, तो लिखित आवेदन दें. आप की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. जनता दरबार में कृषि विभाग, मनरेगा, सभी प्रकार के पेंशन, पशुपालन विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सहित अन्य विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे.

जनता दरबार में ग्रामीणोें ने अपनी समस्याएं रखीं तथा संबंधित विभाग को लिखित आवेदन दिया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान ने उपस्थित ग्रामीणों को कृषि व सहकारिता विभाग से संबंधित जानकारी विस्तार से दी.

जनता दरबार में पंचायत के मुखिया रविरंजन कुमार राम, हरिओम प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी, बिन्दा देवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के रविशंकर सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीरा कुमारी, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता, प्रखंड कार्यालय सहायक कलेंद्र प्रजापति, पंचायत सेवक प्रदुमन मेहता, रोजगार सेवक रीना कुमारी, नसमो के प्रो महमूद आलम, नसमो के प्रखंड अध्यक्ष विभूति शरण चौबे, हृदय विश्वकर्मा, रामनाथ राम, सुदामा राम, कन्हाई राम, विनोद, चंद्रवंशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version