चिता से अधजले शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी पुलिस

गढ़वा: गढ़वा थाना क्षेत्र के दूबे मरठिया गांव के टेलमा टोला निवासी रवींद्र चौधरी की पत्नी गीता देवी की मौत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी़ घरवाले उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, इस बीच पुलिस ने चिता पर जल रहे शव को अधजले अवस्था में अपने कब्जे में ले लिया और उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:55 PM
गढ़वा: गढ़वा थाना क्षेत्र के दूबे मरठिया गांव के टेलमा टोला निवासी रवींद्र चौधरी की पत्नी गीता देवी की मौत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी़ घरवाले उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, इस बीच पुलिस ने चिता पर जल रहे शव को अधजले अवस्था में अपने कब्जे में ले लिया और उसे उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लायी.

विदित हो कि गीता देवी की कथित रूप से जहर खाने से हुई मौत के बाद उसके ससुराल के लोग जलाने के लिए शव को जलाने के लिए ले गये थे़ श्मशान घाट पर चिता पर शव लिटाने के बाद मुखाग्नि भी दे दी गयी थी, लेकिन इस बीच गीता के पिता हूर मधेया निवासी रामभागे चौधरी को जब गीता के मरने की सूचना मिली तो उन्होंने गढ़वा थाने को सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गयी है़ उसने पुलिस को बताया कि उसके समधि बसंत चौधरी ने उसके घर आकर बताया कि आपकी लड़की जहर खा ली है़.

जानकारी मिलते ही वह दूबे मरठिया गया, जहां उसने मरा हुआ पाया़ उसने पुलिस को बताया कि बीते 1996 में उसने अपनी बेटी गीता की शादी रवींद्र चौधरी के साथ की थी़ रविंद्र चौधरी सेना का जवान है, जो इस समय राजस्थान के बाड़मेर में पदस्थापित है़ चार दिन पहले वह छुट्टी में घर आया हुआ है़ इसी बीच दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था़ रामभागे चौधरी का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसकी हत्या की है़

थाना प्रभारी ने कहा
मृतका के पिता के आरोप के बाद चिता से लाया शव
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गीता देवी के पिता की सूचना के बाद शव को पुलिस ने चिता से उठाकर लाया है़ गीता के पिता के बयान के आधार पर अंत्यपरीक्षण किया जा रहा है़ साथ ही रवींद्र चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है़

Next Article

Exit mobile version