लाभुकों ने राशन दुकान पर किया हंगामा

कांडी: प्रखंड के सरकोनी गांव के दर्जनों कार्डधारी लाभुकों ने मंगलवार को पंचायत की मुखिया मीना देवी की नेतृत्व में सरकोनी गांव के राशन दुकानदार नीलम स्वयं सहायता समूह के दुकान पहुंचकर राशन व किरोसिन तेल नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया. लाभुकों को आते देख दुकानदार दुकान में ताला जड़कर फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 12:06 PM
कांडी: प्रखंड के सरकोनी गांव के दर्जनों कार्डधारी लाभुकों ने मंगलवार को पंचायत की मुखिया मीना देवी की नेतृत्व में सरकोनी गांव के राशन दुकानदार नीलम स्वयं सहायता समूह के दुकान पहुंचकर राशन व किरोसिन तेल नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया. लाभुकों को आते देख दुकानदार दुकान में ताला जड़कर फरार हो गया. इस संबंध में कार्डधारी लाभुक सुन्नरी देवी, तारा देवी, प्रमिला देवी, जनकराज देवी, शिवरात्री कुंवर, रेखा देवी, शांति देवी, कवलपतिया कुंवर आदि ने बताया कि अगस्त, अक्तूबर व नवंबर तीन माह से उनलोगों के बीच पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन व केरोसिन की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
इससे उनलोंगो के बीच राशन व केरोसिन की भारी किल्लत मची हुई है. पंचायत की मुखिया मीना देवी ने कहा कि मार्च-अप्रैल 2016 में नीलम स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन व केरोसिन की कालाबजारी को लेकर उनकी दुकान को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद 247 कार्डधारी को सेमौरा के राशन दुकानदार सुनील गुप्ता से टैग किया गया था. सुनील गुप्ता ने अगस्त व अक्तूबर माह का राशन व केरोसिन की आपूर्ति नहीं किया गया. उनके द्वारा कहा जाता है कि आपके राशन का उठाव नीलम स्वयं सहायता समूह द्वारा किया गया है.

जबकि नीलम स्वयं सहायता समूह का कहना है कि अक्तूबर माह में मात्र उनको 247 कार्डधारी के बीच ग्यारह क्विंटल राशन मिल रहा था. इसके कारण राशन का उठाव नहीं कर सिर्फ तेल का उठाव कर कार्डधारी को बांटा जा रहा है. मुखिया ने कहा कि इस विषय को लेकर लाभुकों ने बीडीओ का घेराव किया. परंतु बीडीओ ने कोई सकारात्मरक पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि अब वे लोग उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे.

जांच कर कार्रवाई की जायेगी : बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ सह एमओ गुलाम समदानी ने बताया कि जल्द ही जांचकर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए लाभुकों को राशन का वितरण करवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version