टेंपो से गिरने के बाद महिला पर चढ़ी मोटरसाइकिल, मौत

गढ़वा : गढ़वा शहर के वन विभाग कार्यालय के समीप अनियंत्रित ढंग से टेंपो चलाने की वजह से एक महिला की मौत हो गयी,जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी है़ मृतक महिला का नाम राजमुनि दवी(30 वर्ष) है, जो धुरकी थाना के केतमा गांव की रहनेवाली है़ वह अपनी बहन उर्मिला देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:21 AM
गढ़वा : गढ़वा शहर के वन विभाग कार्यालय के समीप अनियंत्रित ढंग से टेंपो चलाने की वजह से एक महिला की मौत हो गयी,जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी है़ मृतक महिला का नाम राजमुनि दवी(30 वर्ष) है, जो धुरकी थाना के केतमा गांव की रहनेवाली है़
वह अपनी बहन उर्मिला देवी के साथ मायके मेराल के तेनार गांव से गढ़वा आ रही थी़ उसकी छोटी बहन उर्मिला कुमारी भी इस घटना में घायल हो गयी है़ जिसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ समाचार के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मेराल से सवारी लेकर आ रहे टेंपो चालक ने वन विभाग के सामने अचानक ब्रेक लगा दिया.
इस वजह से राजमुनि देवी व उसकी बहन उर्मिला कुमारी दोनों टेंपो से गिर गयी़ इसी दौरान दूसरी ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे एक पुलिसकर्मी द्वारा राजमुनि के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा दिया गया़ इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए गढ़वा अस्पताल के पास सड़क जाम किया गया,लेकिन उसे तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने समाप्त करा दिया. भाकपा माले नेता किशोर कुमार ने इस मामले को लेकर मुआवजा की मांग की है़ साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version