गढ़वा : शहर के सोनपुरवा मदरसा रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर कराया गया़ इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित वाहन से नेतरहाट, महुआडांड़ के लोध प्रपात एवं बेतला नेशनल पार्क ले जाया गया़.
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नेतरहाट का प्रसिद्ध विद्यालय, सनराइज़ प्वाइंट और सनसेट मैग्नोलिया प्वाइंट को दिखाया गया़ इसके बाद झारखंड का सबसे ऊंचा जल प्रपात लोध फॉल का भी भ्रमण कराया गया़ साथ ही बेतला नेशनल पार्क का भी भ्रमण विद्यार्थियों ने किया़ शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को बताते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण शिक्षा का एक अभिन्न अंग है़ इससे छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है साथ ही उन्हें यात्रा में सबके साथ के सहयोग और सामंजस्य बिठाने की बात भी सिखाया जाता है़.
विद्यालय के प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चे को केवल किताब ही सभी चीजें नहीं सीखा सकती़ वे प्रकृति की खुली किताब से बहुत कुछ सीख जाते हैं, जिसका अमिट असर उनके मन मस्तिष्क में आजीवन बना रहता है़ इसीलिए ब्राइट फ़्यूचर स्कूल के बच्चों को हर वर्ष शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है़ शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के साथ शिक्षक भी गये थे, जिसमें मधुबाला पाठक,सुनीता पटेल, सगुफी नाज़नीन, मयंक विश्वकर्मा, इरशाद आलम,शालिनी विश्वकर्मा, रश्मि सिंह,राजीव श्रीवास्तव, राजीव विश्वास, खुशबू विश्वकर्मा, पूनम शर्मा आदि गये थे.