कबड्डी खेल को बढ़ावा देने की जरूरत: सुरेंद्र
गढ़वा : जिले के नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को फैंसी कबड्डी मैच का आयोजन किया गया़ इसमें गढ़वा व नगरऊंटारी की टीम ने भाग लिया़ मैच में गढ़वा की टीम ने नगरऊंटारी की टीम को पराजित किया़ विजेता टीम को भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मेडल दिया. इस अवसर पर श्री गुप्ता ने […]
गढ़वा : जिले के नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को फैंसी कबड्डी मैच का आयोजन किया गया़ इसमें गढ़वा व नगरऊंटारी की टीम ने भाग लिया़ मैच में गढ़वा की टीम ने नगरऊंटारी की टीम को पराजित किया़ विजेता टीम को भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मेडल दिया. इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि कबड्डी हमारे देश की पुरानी व कस्बा स्तर पर खेला जानेवाला खेल है़
बचपन से हम सभी अपने गांव, मुहल्लों, खेतों में कबड्डी खेलते आये हैं. लेकिन वर्तमान में विश्वस्तर पर कबड्डी मैच का आयोजन किया जा रहा है और इसमें शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तर्ज पर अब कबड्डी का आयोजन काफी तामझाम के साथ किया जा रहा है़ गढ़वा जिले में खिलाड़ियों में कबड्डी के प्रति रुझान बढ़ा है़ हम सभी को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करना होगा़
उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वे पूरी मनोयोग के साथ इस खेल में अपनी रुचि को और प्रगाढ़ करें. जिससे वे राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर अपने गांव व जिले का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि इस खेल को बढ़ावा देने के लिए वे अपने स्तर से जितना संभव हो सकेगा, वे सहयोग करेंगे़ इस मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद, ओम कुमार, राजेश पासवान, कमलेश मेहता, आरके जायसवाल, नारद बैठा सहित काफी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित थे़