पुलिस के नाम पर उगाही करनेवाला गिरफ्तार
गढ़वा: पुलिस के वरीय अधिकारियों के नाम पर राशि की उगाही करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सत्येंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना भाई है़ वह डंडई बाजार का रहनेवाला है़ पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि डंडई स्थित […]
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया़ उसके पास से 860 रुपये भी बरामद किये गये है़ं जो उसने शनिवार को चार ट्रैक्टरों से वसूल किया था़ संदीप गुप्ता ने कहा कि वह पूर्व में भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है़ उसके घर पर 50 ट्रैक्टर से ज्यादा बालू का भंडारण पाया गया है़ उसे जब्त करने की कारवाई खनन विभाग कर रही है़ उन्होंने बताया कि सत्येंद्र प्रसाद ने कितने लोगों से राशि वसूली है और कितने दिनों से उगाही कर रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है़.
डंडई बाजार से करीब डेढ़ माह पूर्व भी अजय कुमार उर्फ मंत्री को भी दो लोगों से पुलिस के नाम पर राशि वसूलने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था़ उसने केस निपटाने के नाम पर दो लोगों से पैसे लिये थे़ उन्होंने कहा कि यदि जिले में कहीं भी कोई पुलिस के नाम पर दलाली करता है या उगाही करता है, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें, कार्रवाई की जायेगी़