अनशन पर बैठे 80 वर्षीय सीताराम की तबीयत बिगड़ी

खरौंधी: खरौंधी बाजार समिति के परिसर में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा़ इस दौरान आज डोमनी बराज निर्माण किसान मोर्चा के अध्यक्ष सह अनशनकारी सीताराम मेहता की तबियत बिगड़ गयी़ लेकिन 80 वर्षीय सीताराम मेहता की स्वास्थ्य जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची़. आंदोलन का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 2:19 PM
खरौंधी: खरौंधी बाजार समिति के परिसर में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा़ इस दौरान आज डोमनी बराज निर्माण किसान मोर्चा के अध्यक्ष सह अनशनकारी सीताराम मेहता की तबियत बिगड़ गयी़ लेकिन 80 वर्षीय सीताराम मेहता की स्वास्थ्य जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची़.

आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों ने बताया कि भूख से हुई कमजोरी की वजह से कई बार उन्हें चक्कर आ चुका है. इधर आंदोलन के समर्थन में रविवार की सुबह लोगों ने जुलूस निकाल कर दुकानदारों से दुकान बंद रखने का आह्वान किया़.

इसके पश्चात व्यवसायियों ने खरौंधी बाजार के दुकानों को बंद रखा़ लेकिन तीसरे दिन भी कोई भी पदाधिकारी अनशनकारियों से वार्ता करने नहीं पहुंचे़ आंदोलन के दौरान कहा गया कि आंदोलन में हल्का में लेने की भूल की जा रही है़ लेकिन वे अब चक्का जाम करेंगे़ उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को कुशवादामर सबस्टेशन से चोरों ने पावर ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर बहुमूल्य सामन को चुरा लिया था़ इसके बाद विद्युत विभाग से तीन दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति शुरू करने की मांग की गयी थी़ लेकिन अभी तक इस ओर कोई भी पहल नहीं की गयी है़ इस मौके पर जिपसदस्य प्रतिनिधि राजेश रजक, विगन पासवान, अलीमुद्दील अंसारी, नरेश राम आदि उपस्थित थे़.

Next Article

Exit mobile version