गढ़वा : 10-10 किलो के दो केन बम बरामद
गढ़वा : गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान जंगल से पुलिस ने 10-10 किलो के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किये हैं. दोनों केन बम को रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया़ एसपी मो अर्शी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगल में केन बम छिपा कर रखे जाने की […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान जंगल से पुलिस ने 10-10 किलो के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किये हैं. दोनों केन बम को रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया़
एसपी मो अर्शी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगल में केन बम छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी़ इसके बाद रंका एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया़ इसी दौरान जमीन में गाड़ कर रखे गये दो केन बम बरामद किये गये. एसपी के अनुसार, नक्सलियों ने केन बम छिपा कर रखे होंगे.