profilePicture

एड्स जागरूकता को लेकर निकली रैली

गढ़वा. इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को एड‍्स जागरूकता दिवस सह रैली का आयोजन किया गया़ रैली की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव गिरिनाथ सिंह ने कराया़ इस दौरान उन्होंने एड‍्स जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए एड‍्स के प्रति लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया़. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 1:58 PM
गढ़वा. इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को एड‍्स जागरूकता दिवस सह रैली का आयोजन किया गया़ रैली की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव गिरिनाथ सिंह ने कराया़ इस दौरान उन्होंने एड‍्स जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए एड‍्स के प्रति लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया़.

उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जो संदेश मिलेगा, इससे समाज को लाभ होगा़ विशिष्ट अतिथि गुरूपद प्राईमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य आनंद कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता रैली टीचर्स ट्रेनिंग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निकाला जाना सराहनीय पहल है़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी यादव ने कहा कि उनके महाविद्यालय से एड्स जागरूकता रैली की तरह अन्य विषयों पर भी जागरूकता कार्यक्रम इसी तरह आगे भी चलाया जायेगा़ रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर जुटी मोड़ होते हुए कल्याणपुर गांव का भ्रमण किया़ इसके बाद पुन: महाविद्यालय परिसर आकर संगोष्ठी में बदल गया़

इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता एसके सिंह, संजय यादव, निलेश मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, अजय चौरसिया, विनिता गुप्ता, संत लाल महतो, ओम कुमार कुशवाहा सहित बीएड के विद्यार्थी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version