प्रशासन व नेता समन्वय बना कर काम करेंगे : डीसी
गढ़वा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलने से रोके जाने के विवाद को समाप्त करा दिया गया है़ उपायुक्त के बुलावे पर उनके कार्यालय में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को बताया कि मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए परिसदन […]
लेकिन गेट पर तैनात अंचल पदाधिकारी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया़ इसमें स्वयं भाजपा के जिलाध्यक्ष भी शामिल थे़ इस दुर्व्यवहार की वजह से कुछ भाजपाइयों ने धरना दिया था व नारेबाजी की थी़ इस पर उपायुक्त ने कहा कि अगली बार मुख्यमंत्री या बड़े नेता के आगमन पर प्रशासन व नेताओं के बीच समन्वय बनाया जायेगा़ प्रशासन के साथ सरकार व संगठन का सहयोग आवश्यक है़ तभी गढ़वा विकास कर पायेगा़ .
उपायुक्त कार्यालय में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी द्वारा 25 लोगों की सूची बनायी गयी थी, जो मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होनेवाले थे़ लेकिन 25 दूसरे भाजपाई जो सूचीबद्ध नहीं थे, वे अंदर चले गये थे. इस वजह से इस तरह की परेशानी हुई. विधायक ने कहा कि इसमें थोड़ी प्रशासनिक चूक भी हुई है़ प्रशासन को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की स्थिति भविष्य में फिर से उत्पन्न न हो़ श्री तिवारी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लें.