पीएम आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करें

वंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने पंचायत सचिवालय स्वय सेवकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ने सभी स्वयं सेवकों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी लोगों के घर घर जाकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 8:45 AM
वंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने पंचायत सचिवालय स्वय सेवकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ने सभी स्वयं सेवकों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी लोगों के घर घर जाकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त करें तथा स्वयं प्रज्ञा केंद्र में जाकर प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश दिया.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिन लाभुकों द्वारा प्रधनमंत्री आवास योजना के तहत राशि निकासी करने के बावजूद आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. वैसे लाभुक आवास निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में लेखापाल सुनील तिवारी, रवींद्र कुमार, अजय राम, विपिन कुमार, कृष्णमुरारी, अमित कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version