13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में पैसों की कमी नहीं है: डीसी

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल सभागार में जिले के उपायुक्त आरपी सिन्हा ने जनता दरबार का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिये. इस अवसर पर उपायुक्त ने बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर वहां पहुंची जनता को उनकी समस्याओं का हल होने की आश्वासन […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल सभागार में जिले के उपायुक्त आरपी सिन्हा ने जनता दरबार का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिये. इस अवसर पर उपायुक्त ने बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर वहां पहुंची जनता को उनकी समस्याओं का हल होने की आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में गरीबों का अनाज गांव में पहुंचना चाहिए.

उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मनरेगा के तहत किये गये कार्य का भुगतान सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इंदिरा आवास में पैसे की कमी नहीं है.

इंदिरा आवास के लाभुकों को सही समय पर पैसा मिलना चाहिए. उपायुक्त ने सीडीपीओ के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच कर एसडीओ को एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा, ताकि सरकार को लिखा जा सके.

जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि महिम राज्यपाल के संदेश पर जनता व पुलिस के बीच दूरी को कम करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है.

श्री पटेल ने कहा कि जनता व पुलिस के बीच दूरी कम होने से ही समस्या का समाधान आसानी से होगा. उन्होंने विभाग में संसाधन की कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि कम संसाधन में बेहतर उपलब्धि हम सबों का लक्ष्य होना चाहिए. जनता दरबार में एन एच 75 की दुर्दशा, फ्लोराइड प्रभावित गांवों में दूषित जल पीने से हो रहे विकलांग ग्रामीणों की समस्या, अनुमंडलीय अस्पताल की कु व्यवस्था व जन वितरण प्रणाली, बिजली, पेयजल, धान क्रय में अनियमितता, बाजार समिति के शेड पर कुछ लोगों का कब्जा होने, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का समय पर भुगतान करने, दमकल उपलब्ध कराने, लौंगा नदी का पानी बंबा डैम में गिराने, राजी पंचायत के मुखिया द्वारा कूप निर्माण में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने, सलसलादी ग्राम में तालाब का जीर्णोद्धार तथा पाल्हेकला ग्राम में आठ से टूटे पड़े झरिअवा बांध की मरम्मती, जतपुरा ग्राम के पास बांकी नदी में वियर बना कर सिंचाई सुविधा देने, गरबांध में पेयजल की समस्या जैसे कई मामले उठाये गये.

जनता दरबार में विभागीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, अमरनाथ पांडेय, लक्ष्मण राम समेत दूर दराज से आये ग्रामीण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें