पिकअप पलटने से दो घायल
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर-केतार मार्ग में असना बांध के समीप एक पिकअप वैन पलटने से उसपर सवार दो महिलाएं घायल हो गयी. इनमें सोनबरसा की प्रभा देवी व बेलपहाड़ी सोलझरी देवी के नाम शामिल है. घायलों का इलाज भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. उक्त वाहन खैरवा की सुरेंद्र सिंह की बतायी […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर-केतार मार्ग में असना बांध के समीप एक पिकअप वैन पलटने से उसपर सवार दो महिलाएं घायल हो गयी. इनमें सोनबरसा की प्रभा देवी व बेलपहाड़ी सोलझरी देवी के नाम शामिल है.
घायलों का इलाज भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. उक्त वाहन खैरवा की सुरेंद्र सिंह की बतायी जाती है.