पिकअप पलटने से दो घायल

भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर-केतार मार्ग में असना बांध के समीप एक पिकअप वैन पलटने से उसपर सवार दो महिलाएं घायल हो गयी. इनमें सोनबरसा की प्रभा देवी व बेलपहाड़ी सोलझरी देवी के नाम शामिल है. घायलों का इलाज भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. उक्त वाहन खैरवा की सुरेंद्र सिंह की बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर-केतार मार्ग में असना बांध के समीप एक पिकअप वैन पलटने से उसपर सवार दो महिलाएं घायल हो गयी. इनमें सोनबरसा की प्रभा देवी व बेलपहाड़ी सोलझरी देवी के नाम शामिल है.

घायलों का इलाज भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. उक्त वाहन खैरवा की सुरेंद्र सिंह की बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version