तबाही मच गयी चौधराना बाजार में

शादी-विवाह को लेकर सामान से भरी थीं दुकानें गढ़वा : शुक्रवार की आधी रात को चौधराना बाजार के दो दर्जन व्यवसायियों के लिए कहर की रात साबित हुई. दिन भर दुकान चलाने के बाद सभी हंसी-खुशी अपने घर गये थे. उन्हें क्या पता था कि शुक्रवार की रात उन पर भारी पड़ेगी और उनके रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:27 AM

शादी-विवाह को लेकर सामान से भरी थीं दुकानें

गढ़वा : शुक्रवार की आधी रात को चौधराना बाजार के दो दर्जन व्यवसायियों के लिए कहर की रात साबित हुई. दिन भर दुकान चलाने के बाद सभी हंसी-खुशी अपने घर गये थे. उन्हें क्या पता था कि शुक्रवार की रात उन पर भारी पड़ेगी और उनके रोजगार के साधन छिन जायेंगे. भीड़भाड़ व रिहायशी इलाके में स्थित चौधराना बाजार देर रात तक गुलजार रहता है.

रात एक बजे दुकान में आग लगने के बाद अचानक यहां कोहराम मच गया. लोग शोर मचा रहे थे और आसपास के घरों से लोग आग बुझाने के लिए पानी भरा बाल्टी लेकर दौड़ रहे थे. चौधराना बाजार में ही नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी का घर व उनके पति पूर्व चेंबर अध्यक्ष संतोष केसरी का व्यावसायिक प्रतिष्ठान एसके एजेंसी भी है. नपं अध्यक्ष के साथ आसपास की दर्जनों महिलाएं व बच्चे भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. संतोष केसरी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकलवालों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, तब तक 20 दुकानें जल गयी थीं. आग बुझाने में किराना व्यवसायी चुन्नू प्रसाद घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version