सर्राफा व्यवसायी सेठ रमेश बाबू सर्राफ का निधन, शोक

गढ़वा : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह सर्राफा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सेठ रमेश बाबू सर्राफ का इलाज के क्रम में बुधवार की देर रात रांची के आर्किड हॉस्पिटल में हो गया़ उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के व्यवसायियों में शोक व्याप्त हो गया़ गुरुवार की सुबह उनके आवास पर लोगों का तांता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 8:42 AM
गढ़वा : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह सर्राफा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सेठ रमेश बाबू सर्राफ का इलाज के क्रम में बुधवार की देर रात रांची के आर्किड हॉस्पिटल में हो गया़
उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के व्यवसायियों में शोक व्याप्त हो गया़ गुरुवार की सुबह उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया़ दिवंगत रमेश बाबू अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है़ गुरुवार को शहर के दानरो नदी स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया़ इस अवसर पर काफी संख्या में व्यवसायी एवं वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे़
उनके निधन के बाद गुरुवार को शहर की सभी सर्राफा की दुकाने बंद रही तथा लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की़ शोक व्यक्त करनवालों में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, राजद के प्रदेश महासचिव राजकुमार मधेशिया, राकेश बाबू सर्राफ, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, समाजसेवी विनोद जायसवाल उर्फ नेताजी, झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता, कैलाश कश्यप, राजद नेता सूरज सिंह, संजय कांस्यकार सहित कई लोगों का नाम शामिल है़

Next Article

Exit mobile version