15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सरकार के गजट में एसपी की वीरता का उल्लेख

गढ़वा : गढ़वा पुलिस अधीक्षक मो अर्शी की शौर्य गाथा का प्रकाशन भारत सरकार के गजट में किया गया है़ मो अर्शी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रपति वीरता पदक से इसी साल 15 अगस्त को पुरस्कृत किया गया है़ उन्हें यह पुरस्कार 13 मार्च 2015 को गुमला जिले के चैनपुर थाना स्थित सरगांव […]

गढ़वा : गढ़वा पुलिस अधीक्षक मो अर्शी की शौर्य गाथा का प्रकाशन भारत सरकार के गजट में किया गया है़ मो अर्शी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रपति वीरता पदक से इसी साल 15 अगस्त को पुरस्कृत किया गया है़
उन्हें यह पुरस्कार 13 मार्च 2015 को गुमला जिले के चैनपुर थाना स्थित सरगांव में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में उनकी टीम की उपलब्धि के लिए दिया गया है़ उस समय मो अर्शी गुमला में एसडीपीओ सह एएसपी के रूप में पदस्थापित थे़ उनके नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में उनका अंगरक्षक सुबोध कुमार व जावेद अख्तर, सब इंस्पेक्टर अजय ठाकुर शामिल थे़
इन लोगों के नाम का भी गजट में उल्लेख किया गया है़ मो अर्शी की टीम 209 कोबरा बटालियन व जगुवार ग्रुप के साथ माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की थी़
इसमें काफी सुरक्षित ठिकाने पर माओवादियों के पॉजिशन लेकर मुठभेड़ के बावजूद मो अर्शी की टीम को सफलता मिली थी, इसमें कई नक्सलियों को गोली लगी थी़ ऑपरेशन के पश्चात पुलिस ने एक माओवादी का शव बरामद किया था़ साथ ही घटनास्थल से अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल, मैगजीन, बुलेट, हैंड ग्रेनेड, वाकी-टॉकी सहित काफी सामान नक्सलियों के पास बरामद किये गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें