हासनदाग में 11 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू

हासनदाग में 11 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:47 PM

प्रखंड क्षेत्र के हासनदाग गांव में शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बजरंगबली मंदिर के पास पूजा पंडाल में भगवान गणेश वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच विराजमान हुए. पट खुलते ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर काशी से आये विद्वान आचार्य पंडित विश्वाकांत पांडे ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान गणेश के प्राण प्रतिष्ठा करायी. मुख्य यजमान दिलीप चंद्रवंशी के अलावे कई श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया. स्टुडेंट क्लब के सदस्यों के गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जय घोष से हासनदाग गांव भक्ति मय हुआ. गौरतलब है कि हासनदाग गांव में स्टूडेंट क्लब गत 10 वर्षों से मुंबई के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाकर पूजा अर्चना करता आ रहा है. इस वर्ष कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गणेश चतुर्थी महोत्सव 11 दिन चलेगा. अंतिम दिन भंडारा के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा.

इनकी है भूमिका : महोत्सव को सफल बनाने वालों में रमेश चंद्रवंशी, दिलीप विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, जितेंद्र चंद्रवंशी, उपेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया रामप्रवेश चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, अर्केश चंद्रवंशी, कृष्णा विश्वकर्मा, दिनेश चंद्रवंशी, सरवन चंद्रवंशी, राजन विश्वकर्मा, विजय चौधरी, प्रभु रजक, दीपक कुमार, एस कुमार शिवम, सर्वेश, राहुल, अनीश ओम प्रकाश व मनीष ठाकुर अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version