22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले नौ को प्रदर्शन करेंगी सहिया

गढ़वा:शहर के पितांबर पार्क में बुधवार को प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के प्रमुख सहियाओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से जल सहियाओं की मांगों पर चर्चा की गयी और जल सहियाओं की समस्या पर विचार किया गया़ कहा कि जल सहियाओं को विगत सात सालों से सरकार […]

गढ़वा:शहर के पितांबर पार्क में बुधवार को प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के प्रमुख सहियाओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से जल सहियाओं की मांगों पर चर्चा की गयी और जल सहियाओं की समस्या पर विचार किया गया़ कहा कि जल सहियाओं को विगत सात सालों से सरकार काम तो करा रही है, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं दे रही है़ न ही सरकार के द्वारा उन्हें कोई पहचान दी है और ना ही सुरक्षा की कोई गारंटी़ जल सहियाओं को अभी तक ड्रेस कोड भी नहीं दिया गया है़.

जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक पांच किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता तय किया गया है वह भी नहीं मिलता़ इससे जल सहिया में काफी आक्रोश है़ कई जलसहिया ऐसी हैं जो चार महीना पहले शौचालय बना करके मजदूरी के लिए लगातार पेयजल विभाग में चक्कर लगा रही है तथा संबंधित मुखिया को भी अपनी बात कह रही हैं, लेकिन प्रखंड कोऑर्डिनेटर एवं मुखिया के सुस्ती के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है़ इसी बात को लेकर नौ जनवरी को जिले की सभी जल सहिया उपायुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया है़.

इस मौके पर गीता देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, सुधा देवी, नीलम पांडेय, लालती देवी, प्रभा देवी, सीता देवी, दीपराज देवी, अर्चना कुमारी, पुतुल देवी, सीमा सिन्हा, उषा देवी, चंद्रप्रभा देवी, मूर्ति देवी, कविता देवी, रानी देवी, जुबेदा खातून सहित दर्जनों जलसहिया उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें