रंका : गढ़वा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 4 कर्मचारियों का गुरुवार देर रात अपहरण कर लिया गया. हालांकि, तीन लोगों को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन एक व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ये लोग जिस कार में सवार थे,उसी स्विफ्ट कार में बीपीएम का अगवा किया गया है.
इसे भी पढ़ें :IN PICS : पलामू में बस और बोलेरो में जबर्दस्त टक्कर, बोलेरो के परखच्चे उड़े
बताया जाता है कि गढ़वा जिला के रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सुधीर कुमार, एएनएम सनारती टोपनो, एनजीओ द्वारा रखेगये कम्प्यूटर आॅपरेटर अनिल कुमार ठाकुर, गार्ड अनिल कुमार राम रंका से बीपीएम की प्राइवेट स्विफ्ट कार से देर शाम 7:30 बजे पलामू जिला के रामगढ़ के लिए निकले थे. वहां से रात 11 बजे लौटने के क्रम में नवाडीह के धावा पुल के पास अपराधियों ने कार सहित इनका अपहरण कर लिया.
इसे भी पढ़ें :Jharkhand : सबसे ज्यादा आपराधिक गिरोह रांची और जमशेदपुर में, प्रदेश में 40 आपराधिक गिरोह सक्रिय
समाचार के मुताबिक, एएनएम, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं गार्ड को अपराधियों ने रात में ही छोड़ दिया. कार के साथ बीपीएम सुधीर कुमार अब तक नहीं लौटे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई यह बताने की स्थिति में नहीं है कि सुधीर कुमार कहां हैं. लोगों के मन में सवाल है कि इतनी रात कोइनलोगों ने रमकंडा के उदयपुर का रास्ता क्यों चुना.