कनहर पर बोलने का हक खो चुके हैं गिरिनाथ सिंह
पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह कनहर नदी पर राजनैतिक ड्रामा कर रहे हैं सच्चाई यह है कि वे अपने 20 वर्षों के विधायकी काल मे एक भी सिंचाई योजना निर्माण नहीं करा सके जो यहां के किसानों के लिए लाईफलाईन साबित हो सके. उक्त बातें झाविमो के जिला अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कही. […]
पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह कनहर नदी पर राजनैतिक ड्रामा कर रहे हैं सच्चाई यह है कि वे अपने 20 वर्षों के विधायकी काल मे एक भी सिंचाई योजना निर्माण नहीं करा सके जो यहां के किसानों के लिए लाईफलाईन साबित हो सके. उक्त बातें झाविमो के जिला अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि कनहर नदी पर डैम बनाकर जिले व क्षेत्र के हर खेत को पानी दिया जा सकता था, लेकिन इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर श्री सिंह ने विधायक रहते कभी ध्यान ही नहीं दिया. अब राज्य सरकार इस योजना को खोदा पहाड़ निकली चूहियाकी कहावत चरितार्थ करने की कोशिश कर रही है.
श्री गुप्ता ने कहा की कनहर सिंचाई पर बोलने का हक पूर्व विधायक को नहीं है, क्योंकि वे अपना अवसर खो दिये. उन्होंने कहा की आज चिनिया प्रखंड की साक्षरता दर देश में सबसे नीचे है इसका जिम्मेदार कौन हैं? अपने विधायकी काल मे गिरिनाथ नहीं चाहते थे कि पिछड़ा-दलित व गरीब गुरबा किसी भी क्षेत्र में आगे न बढें. जब गढवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दो दो बार धुल चटाई तो इन्हें कनहर याद आ रही है. वर्तमान में गढवा विधानसभा क्षेत्र की हालात ताड़ से गिरा खजूर पर अटका की तरह हो गया है. क्योंकि वर्तमान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी भी,गिरिनाथ सिंह के ही राह पर चल रहे है.
क्षेत्र मे एक खास जाति का वर्चस्व हावी हो गया है, कहीं भी कोई ऐतिहासिक कार्य नहीं हो रहा है जो उपलब्धि गिनाई जा सके. उन्होंने कहा की कनहर योजना पर दोनो जनप्रतिनिधि भोली- भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन इस बार गढवा विधानसभा क्षेत्र के पिछडा, दलित व वंचित समाज के लोग गोलबंद होकर नया परिवर्तन लायेंगे और मुठ्ठी भर सामंती व मनुवादी विचार के लोग मुह को खायेंगे. प्रेसवार्ता मे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो नेसार,देवदास प्रजापति, अरुण चंद्रवंशीउपस्थित थे.