अमवार डूब क्षेत्र के लोगों के लिए मुआवजे की मांग

सांसद ने सदन में उठायी आवाज गढ़वा : सांसद विष्णुदयाल राम ने बुधवार को संसद में गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कनहर डूब क्षेत्र में पड़नेवाले चार गांव फेफसा,भूमफोर, शुरू व परासपानीकला गांव के प्रभावितों को मुआवजा देने के मामले को उठाया़ उन्होंने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सोनभद्र जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 9:34 AM
सांसद ने सदन में उठायी आवाज
गढ़वा : सांसद विष्णुदयाल राम ने बुधवार को संसद में गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कनहर डूब क्षेत्र में पड़नेवाले चार गांव फेफसा,भूमफोर, शुरू व परासपानीकला गांव के प्रभावितों को मुआवजा देने के मामले को उठाया़
उन्होंने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सोनभद्र जिला अंतर्गत दुद्धि के अमवार में कनहर नदी पर डैम बना रही है़ इसमें उनके संसदीय क्षेत्र पलामू का गढ़वा जिला यूपी के सोनभद्र जिला से सटा हुआ है़ अमवार में डैम बनाये जाने से गढ़वा जिले के उपरोक्त चारों गांव के डूब प्रभावितों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है़ जबकि यूपी सरकार के अपने यहां के डूब प्रभावितों को मुआवजा की राशि का भुगतान कर दिया है़ यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की मांग पर मुआवजे की राशि उन्हें भी दे दी है़ लेकिन झारखंड के इस चारों गांव के ग्रामीण विस्थापन के भय से परेशान हैं.
उक्त डैम के निर्माण की लागत 2239 करोड़ रुपये है. डैम का लगभग 62 प्रतिशत कार्य हो चुका है तथा 2019 तक इस कार्य को पूर्ण कर देना है़ सांसद ने कहा कि इस डैम से सोनभद्र जिले के 35467 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी़ यूपी व झारखंड सरकार के समझौते के अनुसार डैम से सात हजार क्यूसेक पानी झारखंड को दिया जायेगा़ जिससे गढ़वा जिले के खरौंधी एवं केतार प्रखंड के क्षेत्रों में सिंचाई होगी़ उन्होंने लोकसभा के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग किया है कि झारखंड के गढ़वा जिले के उपरोक्त चारों गांव के डूब प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा मिले़