14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 पंचायत कर्मियों को शो कॉज

गढ़वा : उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने विलंब से मजदूरी भुगतान को लेकर जिले के 102 पंचायत के संबंधित कर्मियों को शो कॉज किया है़ शो कॉज के साथ-साथ उन्होंने सभी को चेतावनी भी दी है कि वे इस मामले में मनरेगा अधिनियम के तहत ही मजदूरी का भुगतान ससमय करे़ं जिन्हें शो […]

गढ़वा : उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने विलंब से मजदूरी भुगतान को लेकर जिले के 102 पंचायत के संबंधित कर्मियों को शो कॉज किया है़ शो कॉज के साथ-साथ उन्होंने सभी को चेतावनी भी दी है कि वे इस मामले में मनरेगा अधिनियम के तहत ही मजदूरी का भुगतान ससमय करे़ं
जिन्हें शो कॉज किया गया है, उनमें रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता व संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल है़
उल्लेखनीय है कि मनरेगा अधिनियम के तहत मनरेगा मजदूरों को हर हाल में 15 दिनों के अंदर मजदूरी का भुगतान कर देना है़ विलंब से मजदूरी भुगतान पर जिम्मेवार लोगों से ब्याज व अर्थदंड वसूलने का भी प्रावधान है़ इसको लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी़ बैठक में समीक्षा के दौरान जिले के 102 पंचायत ऐसे पाये गये, जहां पांच प्रतिशत से ज्यादा मामलों में विलंब से मजदूरी भुगतान की गयी है़ मनरेगा के तहत गढ़वा जिले में 34.59 करोड़ के एवज में 2.61 करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान विलंब से किया गया है़
किस प्रखंड में कितनी मजदूरी भुगतान विलंब से की गयी : जिले में विलंब से मजदूरी का भुगतान के सर्वाधिक मामले विशुनपुरा प्रखंड में 22.7 प्रतिशत है़ जबकि राशि के हिसाब से सबसे ज्यादा विलंब से राशि का भुगतान 32.28 लाख रुपये नगरउंटारी में किये गये है़ं
इसी तरह बरडीहा में 12.13 लाख रुपये, बड़गड़ में 8.54 लाख रुपये, भंडरिया में 4.72 लाख रुपये, भवनाथपुर में 12.38 लाख रुपये, विशुनपुरा में 8.88 लाख रुपये, चिनिया में 18.62 लाख रुपये, डंडा में 0.40 लाख रुपये, डंडई में 1.11 लाख
रुपये, धुरकी में 4.95 लाख रुपये, गढ़वा में 2.33 लाख रुपये, कांडी प्रखंड में 18.72 लाख रुपये, केतार प्रखंड में 8.58 लाख रुपये, खरौंधी प्रखंड में 8.39 लाख रुपये, मझिआंव प्रखंड में 30.80 लाख रुपये, मेराल प्रखंड में 6.06 लाख रुपये, रमकंडा में 23.47 लाख रुपये, रमना प्रखंड में 6.15 लाख रुपये, रंका प्रखंड में 29.52 लाख रुपये तथा सगमा प्रखंड में 23.18 लाख रुपये विलंब से भुगतान किये गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें