पुरानी ईंट से बन रहा हैंड वाश
भवनाथपुर : भवनाथपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित बीआरसी के समीप बन रहे हैंडवाश में संवेदक द्वारा जर्जर व पुरानी विद्यालय भवन का ईंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है. पंचायत निधि से लगभग 40 हजार की लागत से बनने वाले स्कूली छात्रों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित बीआरसी के समीप बन रहे हैंडवाश में संवेदक द्वारा जर्जर व पुरानी विद्यालय भवन का ईंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है. पंचायत निधि से लगभग 40 हजार की लागत से बनने वाले स्कूली छात्रों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने के उद्देश्य से हैंड वाश यूनिट बनाया जा रहा है़ इसके लिये संवेदक द्वारा विद्यालय की जर्जर भवन का दीवार आधा गिरा दिया गया है़
उसी दीवार से निकले ईंट आदि का प्रयोग इसे बनाने में किया जा रहा है़ इस संबंध में बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने पुराने ईंट के उपयोग पर रोक लगाया था. लेकिन मुखिया व संवेदक द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है़ इस संबंध में मुखिया मधुलता देवी ने कहा कि थोडा-बहुत इधर-उधर चलता है़ बीइइओ पुराने ईंट को नये बनने वाले भवन में उपयोग करवाना चाहते है. इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी़