यूपी के ठग को मुंबई पुलिस ने गढ़वा से पकड़ा
मुंबई में सुरक्षा गार्ड में नौकरी करनेवाला यूपी का हितेश एटीएम में डालनेवाला 28 लाख रुपये लेकर डेढ़ साल पहले हुआ था फरार गढ़वा : मुंबई में ठगी 28 लाख रुपये की ठगी कर फरार यूपी के भदोही थाना क्षेत्र निवासी हितेश नामक युवक को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गढ़वा शहर के चिनिया रोड […]
मुंबई में सुरक्षा गार्ड में नौकरी करनेवाला यूपी का हितेश एटीएम में डालनेवाला 28 लाख रुपये लेकर डेढ़ साल पहले हुआ था फरार
गढ़वा : मुंबई में ठगी 28 लाख रुपये की ठगी कर फरार यूपी के भदोही थाना क्षेत्र निवासी हितेश नामक युवक को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गढ़वा शहर के चिनिया रोड से गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गयी़
उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस अपने साथ लेते गयी़ समाचार के यूपी के भदोही थाना क्षेत्र निवासी हितेश मुंबई में निजी सुरक्षा एजेंसी में सुरक्षा गार्ड के रूप काम करता था़ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व वह एटीएम में रखने वाले 28 लाख रुपये को एटीएम में नही रखकर पैसा लेकर वह फरार हो गया़ मुंबई से पुलिस अधिकारी कामता प्रसाद के नेतृत्व में आयी टीम ने गुरुवार को गढ़वा पुलिस की मदद से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया़ कामता प्रसाद ने बताया कि उक्त सुरक्षा गार्ड डेढ़ साल पूर्व एटीम का 28 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था़
वह पैसा लेकर भागने के बाद अपने गांव में भी नहीं रह रहा था़ उसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी़ पुलिस को सूचना मिली की वर्तमान में वह गढ़वा शहर में रह रहा है़ उसी निशानदेही पर गढ़वा पुलिस की मदद से गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया़