गोविंद उवि के मैदान में होगा मुख्य समारोह

नौ बजे मंत्री चंद्रवंशी करेंगे ध्वाजारोहण गढ़वा : 69वें गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर गढ़वा जिले में शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा़ गुरुवार को सभी स्थानों पर इसकी तैयारी को लेकर सक्रियतायें देखी गयी़ गढ़वा जिले का मुख्य समारोह प्रत्येक साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 8:09 AM
नौ बजे मंत्री चंद्रवंशी करेंगे ध्वाजारोहण
गढ़वा : 69वें गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर गढ़वा जिले में शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा़ गुरुवार को सभी स्थानों पर इसकी तैयारी को लेकर सक्रियतायें देखी गयी़ गढ़वा जिले का मुख्य समारोह प्रत्येक साल की तरह इस साल भी गोविंद उवि के मैदान में आयोजित किया जायेगा़
जहां राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे़ इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल मुकुंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे़ झंडोत्तोलन के पश्चात परेड होगा और उसके उपरांत झांकियां निकाली जायेगी़
मुख्य समारोह के अलावा पूर्वाह्ण 10 बजे समाहरणालय में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा झंडोत्तोलन करेंगी़ गढ़वा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 10.30 बजे एसडीओ प्रदीप कुमार झंडोत्तोलन करेंगे़ एसडीओ के गोपनीय कार्यालय में सुबह 7.30 बजे झंडोत्तोलन होगा़ इसी तरह गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में 11 बजे अध्यक्ष पिंकी केसरी झंडोत्तोलन करेंगी़ गोविंद उवि,रामासाहू आर्यवैदिक उवि एवं बालिका उवि में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी झंडोत्तोलन करेंगे़ कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में एसडीओ प्रदीप कुमार 11.25 बजे, गढ़वा थाना में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह आठ बजे, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में पूर्वाह्न 11 बजे प्राचार्य भगवत राम, डॉ यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी 11.50 में, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा में पूर्वाह्न 10 बजे शासी निकाय सचिव युगल किशोर पांडेय,
बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह पूर्वाह्न नौ बजे, आरके पब्लिक स्कूल में संस्थापक राजकुमार पांडेय 8.15 बजे, डीएवी मॉडल स्कूल में आर्य समाज के प्रधान नंद कुमार गुप्ता 8 बजे, मॉडल इंफैंट स्कूल में समाजसेवी सुशील कुमार केसरी 8.05 में, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह 10 बजे, ब्राईट फ्यूचर स्कूल में डॉ यासीन अंसारी 7.50 में, एसएन पब्लिक स्कूल में एसएन उपाध्याय नौ बजे, जेपीएस सेंट्रल में जेपी सिन्हा 10.15 बजे, जिला शिक्षा निकेतन में राकेश केसरी 7.40 बजे, गढ़वा इंटर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य पुरूषोत्तम उपाध्याय 8.30 बजे, लायंस क्लब ऑफ ग्रीन के कार्यालय में अध्यक्षा नीतू सिंह द्वारा 10.05 बजे, गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष अद्याशंकर पांडेय 7.30 बजे, जायंटस ग्रुप ऑफ गढ़वा कार्यालय में अध्यक्ष मनोज केसरी 11.22 बजे, जायंटस सहेली कार्यालय में अध्यक्ष अंशुईया केसरी 11.25 बजे, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रसाद कश्यप के आवास पर वार्ड पार्षद अनिता देवी द्वारा 8.30 बजे, गढ़वा जिला टेंपो मालिक संघ के कार्यालय में जिले के प्रथम टेंपो चालक योगेंद्र पाठक द्वारा 11 बजे,जायंट्स आस्था के जिला कार्यालय में अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा 9.05 बजे, राजद के जिला कार्यालय में अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी द्वारा 7.30 बजे, बैंक ऑफ बड़ौदा की गढ़वा शाखा में शाखा प्रबंधक द्वारा 8.30 बजे, पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा के जिला कार्यालय में अध्यक्ष केके यादव द्वारा 11 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version