Advertisement
प्रधानाध्यापक की मनमानी से विद्यार्थियों में रोष, हंगामा
वंशीधर नगर : प्रखंड के पिंडरिया ग्राम के खलियानी दामर टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने हंगामा किया. अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल पाल पर खाता खोलवाने के नाम पर 100 रुपये वसूली करने, […]
वंशीधर नगर : प्रखंड के पिंडरिया ग्राम के खलियानी दामर टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने हंगामा किया. अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल पाल पर खाता खोलवाने के नाम पर 100 रुपये वसूली करने, किचेन शेड का पैसा निकासी कर कार्य पूरा नहीं करने, दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी नया नहीं है. भवन निर्माण हो या मिड डे मिल के तहत भोजन देने सभी मामलों पर धांधली व्याप्त है. उन्होंने कहा कि किचेन शेड का 60 हजार रुपये विभाग ने दिया था, लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी किचेन शेड का निर्माण नहीं किया गया. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रह चुके वर्तमान में वार्ड सदस्य राजेश मेहता ने बताया कि किचेन शेड का पैसा निकासी कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया है.
लेकिन उनके द्वारा अबतक निर्माण नहीं कराया गया. लोगों ने कहा कि इस मामले में कई बार विभाग के अधिकारी से शिकायत किया. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. सूचना मिलने के बाद पहुंचे हुलहुला पंचायत के बीडीसी अवधेश मेहता व उप मुखिया ने कहा कि प्रधानाध्यापक की मनमानी नहीं चलने दिया जायेगा. इस मामले में वे लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से करेंगे. हंगामा करने वाले अभिभावकों में आषा देवी, सरस्वती देवी, कंचना देवी, प्रमिला देवी, तेतरी देवी, उमेश पाल, राजेश पाल, राजेश प्रसाद, विरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, राजकुमार मेहता, रामाश्रय मेहता सहित अन्य लोग शामिल थे.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक : विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल पाल ने कहा कि किचेन शेड का पैसा की निकासी की गयी है. काम अधूरा है, पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि खाता खोलवाने के नाम पर सभी छात्र छात्राओं से 100 रुपये लिये गये हैं. क्योंकि बीआरसी कार्यालय में सीडी बनाने के नाम पर खर्च देना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement