अनियंत्रित ट्रेलर शो-रूम में घुसा, 21 लाख का नुकसान
गढ़वा : गढ़वा शहर के कचरही रोड स्थित डीएसपी आवास के समीप होंडा शो-रूम के बाहर बिक्री के लिये लगायी गयी मोटरसाइकिल व स्कूटी में अनियंत्रित ट्रेलर घुस गया़ इसमें 20. 84 लाख रुपये के होंडा के 19 नये मोटरसाइकिल व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गये़ समाचार के अनुसार, बुधवार को दोपहर दो बजे कचहरी रोड […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के कचरही रोड स्थित डीएसपी आवास के समीप होंडा शो-रूम के बाहर बिक्री के लिये लगायी गयी मोटरसाइकिल व स्कूटी में अनियंत्रित ट्रेलर घुस गया़ इसमें 20. 84 लाख रुपये के होंडा के 19 नये मोटरसाइकिल व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गये़ समाचार के अनुसार, बुधवार को दोपहर दो बजे कचहरी रोड स्थित साईं शोभानंद होंडा टू व्हीलर शो-रूम के बाहर बिक्री के लिये लगाये गये सैकड़ों मोटरसाइकिल के बीच एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया.
शोरूम के संचालक हेमंत लाल गुप्ता ने बताया कि उक्त घटना में उनका कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है़ लेकिन उन्हें काफी नुकसान हुआ़ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है़ बताया जाता है कि लॉरी के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा था़, जिसके कारण उक्त घटना हुई.
इसके बाद से चालक का कोई अता-पता नहीं है़ जबकि दुकान के मालिक हेमंत लाल गुप्ता ने बताया कि घटना के वक्त लॉरी का चालक शराब के नशे में था़ इसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़