तीन करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

परिसीमन के बाद वार्ड का नंबर बदलकर हुआ 19, वार्ड की जनसंख्या 4000 वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3151 वार्ड में कच्चा एवं पक्का मकानों की संख्या 400 वार्ड में बीपीएल परिवारों की संख्या 200 जितेंद्र सिंह गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के टंडवा स्थित वार्ड नंबर 17 में विगत पांच वर्षों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:44 AM
परिसीमन के बाद वार्ड का नंबर बदलकर हुआ 19, वार्ड की जनसंख्या 4000
वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3151
वार्ड में कच्चा एवं पक्का मकानों की संख्या 400
वार्ड में बीपीएल परिवारों की संख्या 200
जितेंद्र सिंह
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के टंडवा स्थित वार्ड नंबर 17 में विगत पांच वर्षों में विकास के कई कार्य हुए हैं. शहर से सटे इस वार्ड में कृषकों की संख्या अधिक है. इस वार्ड के किसान खेती-बारी पर निर्भर है. नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किये जाने के बाद इस क्षेत्र का विकास हुआ है.
इस वार्ड के पार्षद संजय प्रसाद कुशवाहा के अनुसार पिछले 10 वर्षों में इस वार्ड का चहुंमुखी विकास हुआ है. इस वार्ड में बिजली, सड़क, शौचालय, नाली आदि का काम हुआ है. वार्ड नंबर 17 में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सबसे 180 आवासों का आवंटन भी किया गया है. वार्ड का पश्चिमी क्षेत्र दानरो नदी से लगा हुआ है. वार्ड पार्षद के मुताबिक, इस वार्ड में उन्होंने नव प्राथमिक विद्यालय खुलवाया है जिसमें गरीब बच्चे पठन-पाठन करते हैं. यह वार्ड की सबसे बड़ी उपलब्धि है. वार्ड में कोई भी बड़ी समस्या नहीं है और जो समस्या पहले से थी उसे पूरा करने का दावा वार्ड पार्षद ने किया है.
वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा ने कहा कि वार्ड नंबर 17 में पिछले 10 वर्षों से वे वार्ड पार्षद है. इस वार्ड का चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि वार्ड में 300 लोगों का राशन कार्ड बनवाया है.
जबकि 250 लोगों को पेंशन दिलवा रहे हैं. वही 130 परिवारों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया है तथा 300 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जबकि दबगर मोहल्ला में डिपबोर कराकर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि दबगर मोहल्ला में रिंग रोड का निर्माण करवाया है. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि वार्ड में नव प्राथमिक विद्यालय खुलवाना है, जिसमें वार्ड के गरीब बच्चे पढ़ते हैं.
साथ ही लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 80 लोगों को इसका लाभ दिलवाया. वार्ड में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली के लिए दो नए ट्रांसफार्मर लगवाया है जबकि अध्यक्ष के सहयोग से दो नये ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मिली है.
वार्ड पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष के सहयोग से ही उन्होंने इस वार्ड को शहरी फीडर बिजली से जोड़ावाया है तथा वार्ड के सभी गली में तार व बिजली के पोल लगाये गये हैं. वार्ड पार्षद ने कहा कि लगाये गये प्रत्येक पोल पर वेपर लाइट लगाने की योजना है. साथ ही उनके वार्ड में दानरो नदी के किनारे स्थित चार एकड़ जीएम लैंड भूमि पर तीन करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण की स्वीकृति नगर विकास विभाग से मिल चुकी है.
वार्ड में 50 पेपर लाइट लगाये गये हैं, जबकि 12 पीसीसी सड़क एवं 10 नाली का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 180 लोगों को आवास आवंटित कराये गये हैं. उन्होंने कहा कि ठंड के दिनों में गरीबों के बीच पांच सालों में उन्होंने 800 कंबल का वितरण किया है. वार्ड की 15 महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें सिलाई मशीन दी गयी है तथा चार बेरोजगारों को ठेला उपलब्ध करवाया.
इसके अलावा वार्ड के किसानों को कृषि विभाग से सब्सिडी पर कृषि उपकरण दिलाने का भी काम किया है. साथ ही खेल को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है इसके लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. जबकि चिलिंग प्लांट के पास एक शवदाहगृह का निर्माण कराने का भी प्रस्ताव है. वही वार्ड में 35 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. जबकि वार्ड में तीन मिनी हाई मास्क लाइट लगाया गया है, यद्यपि इनमें से दो खराब है. उन्होंने कहा कि वार्ड में समुचित रूप से साफ-सफाई नहीं हो पा रहा है, स्वच्छता को लेकर सिर्फ शहर में ही अभियान चलता है. स्वच्छता को लेकर चौक-चौराहों पर बड़ा डस्टबिन की जरूरत है जो उन्हें नहीं मिला है.
विकास का कार्य हुआ है : रामाशीष
वार्ड के निवासी सह व्यवसायी राम आशीष महतो ने कहा कि वार्ड नंबर 17 में विकास का कार्य हुआ है. वार्ड में सड़क व नाली का निर्माण हुआ है तथा व्यक्तिगत रूप से लोगों को शौचालय भी मिला है. साथ में बिजली की व्यवस्था वार्ड पार्षद के द्वारा करायी गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर नाली का निर्माण कराया जाना बाकी है, बावजूद वे वार्ड पार्षद के कार्य से संतुष्ट है.
अभी काम बाकी है : सुरेश प्रसाद
वार्ड के निवासी सुरेश प्रसाद ने कहा कि वार्ड में विकास का काम नहीं हुआ है. पेयजल की आपूर्ति नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के द्वारा एक चापानल लगवाया गया है जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिलती है. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वार्ड में काम हुए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कई काम करने बाकी हैं. इसके लिए वार्ड पार्षद को योजना बनाकर काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version