विशेष पैकेज से बदलेगी मदगड़ी च की तस्वीर

मदगड़ी च को मिला है शहीद गांव का दर्जा चेमो सनेया के डूब क्षेत्र में पड़ने के कारण मदगड़ी च का किया गया है चयन गढ़वा : गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बड़गड़ स्थित मदगड़ी च, जो कभी नक्सलियों का मुख्य पनाहगार हुआ करता था, उसके दिन अब बदल रहे हैं. चारों तरफ से जंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:45 AM
मदगड़ी च को मिला है शहीद गांव का दर्जा
चेमो सनेया के डूब क्षेत्र में पड़ने के कारण मदगड़ी च का किया गया है चयन
गढ़वा : गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बड़गड़ स्थित मदगड़ी च, जो कभी नक्सलियों का मुख्य पनाहगार हुआ करता था, उसके दिन अब बदल रहे हैं. चारों तरफ से जंगल व पहाड़ों से घिरे मदगड़ी च गांव को शहीद गांव का दर्जा मिला है़
मदगड़ीच को शहीद ग्राम का दर्जा 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर की स्मृति में चेमो सनेया के बदले में दिया गया है़ चेमो सनेया गांव में नीलांबर-पीतांबर का जन्म हुआ था, लेकिन यह क्षेत्र मंडल डैम के डूब क्षेत्र में पड़ता है़ इसलिए इस गांव के बदले बगल के गांव मदगड़ी च को शहीद ग्राम का दर्जा देकर वहां शहीद ग्राम विकास योजना के तहत करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गयी है़
इस गांव में सभी विभागों को अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करने का निर्देश मिला है़ लेकिन इसके अलावा विशेष पैकेज भी इस गांव को दिया गया है़ इसमें अभी अनुसूचित जाति व जनजाति के लिये 90 आवास का निर्माण करने के लिये 236.70 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावे इस गांव के सभी चौक-चौराहों पर लगाने के लिये 31 सोलेर स्ट्रीट लाइट भी स्वीकृत किये गये हैं, जिसके लिये 5.26 लाख रुपये की राशि कल्याण विभाग को प्राप्त हुई है़ यहां 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा भी स्थापित होगी़ इसके लिये आठ लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है़
गांवों में बाजार विकसित करने के लिये शेड निर्माण हेतु 15 लाख व गांव के मुख्य द्वार पर शहीदों के नाम पर तोरण द्वार बनाने के लिये पांच लाख रुपये राज्य सरकार ने स्वीकृत किये हैं. इन सब के अलावे यहां ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 52.76 लाख रुपये से पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया है़

Next Article

Exit mobile version