21 माह से मुआवजे का चेक कैश कराने के लिए भटक रहा है

दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार को मिला चेक वापस ले लिया गया 21 माह से मृतक का 14 वर्षीय पुत्र वासुदेव लगा रहा है कार्यालय का चक्कर भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिघिताली गांव निवासी श्याम सुंदर भुईयां की सड़क हादसे में मौत के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा पर पीड़ित परिवार को सूबे के स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:16 AM
दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार को मिला चेक वापस ले लिया गया
21 माह से मृतक का 14 वर्षीय पुत्र वासुदेव लगा रहा है कार्यालय का चक्कर
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिघिताली गांव निवासी श्याम सुंदर भुईयां की सड़क हादसे में मौत के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा पर पीड़ित परिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपायुक्त द्वारा दिये गये एक लाख का चेक 21 माह बाद भी कैश नहीं हो सका है. परिजन पिछले 21 महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. विदित हो कि चार मई 2016 को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में एक बस दुर्घटना हुई थी.
इसमें भवनाथपुर सिंघीताली के श्याम सुंदर भुईयां एवं महेश भुईयां की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
इसके बाद सात मई 2016 को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से सिंघीताली गांव में पहुंच कर मृतक महेश की विधवा सुनीता कुंवर एवं श्याम सुंदर के पुत्र वासुदेव भुईयां को भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय से निर्गत एक-एक लाख रुपये का चेक (451094) दिया था.
अधिकारी व मंत्री के चेक देने के कुछ ही देर के बाद तत्कालीन पंचायत सेवक विजय यादव ने वासुदेव भुईयां से यह कहकर चेक वापस ले लिया कि बैंक में तुम्हारा खाता नहीं खुला है. जब खाता खुलेगा, तो चेक मिल जायेगा. यद्यपि सुनीता कुंवर को चेक दे दिया गया और उसके चेक से राशि भी मिल गयी. लेकिन पंचायत सेवक के कहने के बाद वासुदेव ने बैंक में खाता खुलवाया. लेकिन अभी तक फिर उसे चेक नहीं मिला. घर का इकलौता कमाने वाला का सहारा छीन जाने के बाद 14 वर्षीय वासुदेव लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते- लगाते थक चुका है. लेकिन लाल फीताशाही का आलम यह है कि वे इस मामले में कोई सुध ही नहीं ले रहे हैं.
आवंटन मिलते ही चेक मिल जायेगा : बीडीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि महेश की पत्नी को दिया गया चेक भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय का था, जो आज तक जिला से सामंजन नहीं हो पाया है. यद्यपि सुनीता को दिया गया चेक यहां से भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरा चेक जो वासुदेव को मिला था, वह किस मद से देना है इसका करीब दस माह पूर्व ही वासुदेव को चेक देने संबंधित सारे दस्तावेज जिला सामान्य शाखा को सौंप दिये है. आवंटन आने के बाद ही चेक मिलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version