नियमितिकरण को लेकर अनुबंधकर्मी हड़ताल पर
गढ़वा : बिरस कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के अनुबंधकर्मी कर्मचारियों ने नियमितिकरण एवं वेतन भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया है़ इस दौरान अनुबंध कर्मी कृषि विज्ञान केंद्र के बाहर दिनभर बैठे रहे और विभाग का काम ठप करा दिया़ इस दौरान कर्मियों ने बताया कि उन लोगों का सेवा […]
गढ़वा : बिरस कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के अनुबंधकर्मी कर्मचारियों ने नियमितिकरण एवं वेतन भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया है़ इस दौरान अनुबंध कर्मी कृषि विज्ञान केंद्र के बाहर दिनभर बैठे रहे और विभाग का काम ठप करा दिया़ इस दौरान कर्मियों ने बताया कि उन लोगों का सेवा विस्तार सितंबर महीने के बाद नहीं किया गया है़
यह विभाग द्वारा पहली बार नहीं किया जा रहा है, बल्कि प्रत्येक साल विभाग इसी तरह की उपेक्षापूर्ण नीति अपनाता है़ जबतक वे आंदोलन नहीं करते हैं, उनका सेवा विस्तार व वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है़ उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये हैं. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, वे हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे़ हड़ताल पर गये कर्मियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर कुलपति बिरसा कृषि विवि को पत्र प्रेषित किया है़
इसमें सेवा विस्तार छह-छह महीने के लिये किये जाने की बाध्यता को हटाने, अक्तूबर से बकाया वेतन अविलंब निर्गत करने, सेवा नियमित करने तथा आकस्मिक मजदूर की तरह उनका भी पीएफ व मेडिकल जमा रखने की मांग शामिल है़ इस अवसर पर आंदोलन में दीपांकर भगत, बसंत ठाकुर, रंजीत गंझू, सियाराम पांडेय, सुनील कुमार, जयराम सिंह आदि उपस्थित थे़