10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरंग लौट गयी बारात

रंका (गढ़वा) : रंका थाना के अन्नराज नवाडीह गांव निवासी उस्मान मियां की पुत्री मरियम खातून के निकाह के लिए बांदू से गयी बारात गांव की सीमा के बाहर से ही बैरंग वापस लौट गयी. समाचार के अनुसार बांदू निवासी जाकिर अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी का निकाह नवाडीह गांव में मरियम के साथ तय […]

रंका (गढ़वा) : रंका थाना के अन्नराज नवाडीह गांव निवासी उस्मान मियां की पुत्री मरियम खातून के निकाह के लिए बांदू से गयी बारात गांव की सीमा के बाहर से ही बैरंग वापस लौट गयी. समाचार के अनुसार बांदू निवासी जाकिर अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी का निकाह नवाडीह गांव में मरियम के साथ तय हुआ था. मुकर्रर तारीख के मुताबिक मंगलवार की सुबह नौ बजे बारात लेकर दूल्हा नवाडीह गया. लेकिन गांव के लोगों ने गांव की सीमा के बाहर ही बारातियों को रोक दिया.

गांव के लोगों का आरोप था कि उस्मान मियां चुपचाप अपनी बेटी का निकाह कर रहे हैं. गांव के किसी लोगों को खाने-पीने के लिए नहीं पूछा है. इसलिये वे यह शादी नहीं होने देंगे. दो कमांडर गाड़ी से गये दूल्हा के पिता सहित बारातियों ने ग्रामीणों को मनाने की भरसक प्रयास किया, किंतु ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी.

इसके कारण काफी देर तक गांव के बाहर ही रहने के बाद बिना खाये-पीये, भूखे-प्यासे दूल्हा सहित सभी बाराती वापस लौट गये. बारातियों ने रंका पहुंच कर होटल में खाना खाया. इसकी सूचना मिलने के बाद रंका पुलिस नवाडीह पहुंच कर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास की. किं तु पुलिस का प्रयास भी विफल गया. अंतत: दूल्हा बिना दुल्हन लिये बांदू गांव वापस लौट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें