प्रखंड कार्यालय का घेराव किया
मनरेगा के तहत काम नहीं पर रोष ग़ढ़वा : प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से आक्रोशित गढ़वा प्रखंड के तुलबुला के आदिवासी महिला-पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ का घेराव किया. घेराव कर रहे ग्रामीणों में अधिकतर जॉब कार्डधारी मजदूर थे. वे मनरेगा से काम नहीं मिलने एवं काम की हुई मजदूरी का […]
मनरेगा के तहत काम नहीं पर रोष
ग़ढ़वा : प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से आक्रोशित गढ़वा प्रखंड के तुलबुला के आदिवासी महिला-पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ का घेराव किया. घेराव कर रहे ग्रामीणों में अधिकतर जॉब कार्डधारी मजदूर थे. वे मनरेगा से काम नहीं मिलने एवं काम की हुई मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर रोष व्यक्त कर रहे थे.
ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी एवं ग्रामीण विदेश्वर उरांव कर रहे थे. घेराव कर रहे आदिवासियों ने बीडीओ को 15 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि इस बीच उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे विवश होकर गढ़वा प्रखंड कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. प्रखंड कार्यालय को चलने नहीं देंगे. इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. घेराव करनेवालों में स्वयंसेवी संस्था ग्रीन ग्लोब के अध्यक्ष गौतम ऋषि, नमस्कार तिवारी, युगेश्वर उरांव, मणिपाल उरांव, विशुनदेव उरांव, ब्रrादेव उरांव, रजनी कुंवर, राजधनि कुंवर, सोना देवी, सबिता देवी, सुलखी कुंवर आदि शामिल थे.
नहीं हो रहा है मजदूरी भुगतान : बिंदेश्वर : मजदूरों का नेतृत्व कर रहे तुलबुला निवासी बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि ओबरा पंचायत के महुआ आहर में 50-60 मजदूरों के मजदूरी का भुगतान पिछले जनवरी 2013 से बकाया रह गया है. जिन मजदूरों का डाकघर में खाता खुला, उन्हें एक साजिश के तहत पासबुक नहीं दिया गया. इससे फरजीवाड़ा का अंदेशा बना हुआ है.