सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई : एसपी

गढ़वा : राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के तहत बुधवार को कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया़ शहर के मुख्य पथ पर पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में एसपी मो अर्सी एवं एसडीपीओ समीर तिर्की उपस्थित थे़ इस जागरूकता कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:52 AM
गढ़वा : राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के तहत बुधवार को कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया़ शहर के मुख्य पथ पर पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में एसपी मो अर्सी एवं एसडीपीओ समीर तिर्की उपस्थित थे़
इस जागरूकता कार्यक्रम में बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य रेयाज अहमद एवंबच्चियों ने महती भूमिका निभायी़
इस अवसर एसपी मो अर्शी हेलमेट पहनेवाले बाइक चालकों को राष्ट्रीय तिरंगा भेंट किया़ इस दौरान एसपी के साथ छात्राओं ने सैकड़ों बाइक चालक की बाइक पर राष्ट्रीय तिरंगा की स्मृति चिह्न लगाकर उन्हें सम्मानित किया़
इस मौके पर एसपी ने कहा कि इस तरह के सड़क जागरूकता अभियान जनहित में काफी प्रशंसनीय है़ पुलिस भी लगातार सड़क जागरूकता अभियान चला रही है़ इसके बावजूद भी लोग नियम का पालन नहीं करेंगे, तो पुलिस सख्ती से निबटेगी़
उन्होंने कहा कि हेलमेट से दुर्घटना में जीवन की रक्षा होती है़ आये दिन विभिन्न मार्गों पर बिना हेलमेट वाले बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हा रहे हैं, ऐसे में लोग नहीं चेते तो प्रशासन को सख्ती करना पड़ेगा.
वहीं कार्यक्रम के संचालक शौकत खान ने कहा कि वे गढ़वा जिले में चार वर्षों से बीच- बीच में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाते आ रहे है़ं उनके द्वारा तक एक हज़ार से अधिक लोगों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है़
उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य था सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है़ इस दौरान सड़क सुरक्षा का अच्छे से पालन करने वाले पांच लोगों को शौकत खान ने अलका बजाज में फ्री सर्विसिंग कराने का तोहफ़ा देकर सम्मानित किया़
वहीं डीएसपी समीर तिर्की ने कहा कि गर्ल्स हाई स्कूल कि छात्राओं द्वारा बाइक चालकों को हाथ जोड़कर हेलमेट लगाने की आग्रह सराहनीय है़ डीएसपी संदीप कुमार ने कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण है़ इस मौके पर सड़क सुरक्षा अभियान के पदाधिकारी शंभु प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version