रघुवर सरकार में मची है लूट : माले
वंशीधर नगर. स्थानीय जलक्रांति भवन में गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड का लोकल सम्मेलन दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में माले के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार उपस्थित थे. सम्मेलन का शुभारंभ एक मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. सम्मेलन का उदघाटन […]
वंशीधर नगर. स्थानीय जलक्रांति भवन में गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड का लोकल सम्मेलन दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में माले के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार उपस्थित थे. सम्मेलन का शुभारंभ एक मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया.
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए जिला कमेटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन का वादा खत्म हो गया. यहां लूट व झूठ की सरकार चल रही है. सरकार द्वारा किसान, मजदूर, बेरोजगार, छात्र, नवजवान, कामगार पर हमला जारी है. सभी तबके के लोग आंदोलित हैं. इसलिए हमें एक मजबूत लोकल कमेटी बनाकर पार्टी को मजबूत करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की जरूरत है. पर्यवेक्षक किशोर कुमार ने कहा कि देश, राज्य व जिले में भाजपा सरकार की जन विरोधी ताकतें लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. तानाशाही चलाकर विरोध करने वाली ताकतों पर हमला तेज कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले का 10वां राष्ट्रीय महाधिवेशन पंजाब में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है. सम्मेलन को जिला कमेटी सदस्य उदय राम ने भी संबोधित किया. सम्मेलन के अंत मे सात सदस्यीय लोकल कमेटी के गठन किया गया. इसमें गणेश बैठा सचिव,महेंद्र सिंह, राजू विश्वकर्मा,लाला सिंह, कृष्णा चौधरी, राजेंद्र विश्वकर्मा, रमेश भुइयां, रउफ हसन काजमी को सदस्य बनाया गया. सम्मेलन में नगर उंटारी के कार्यकर्ता शामिल थे.