क्षेत्र में रोज करीब 30 बसें आती हैं

छोटी गाड़ियों की भी तादाद ज्यादा है दिनेश पांडेय बंशीधर नगर : हेन्हो मोड़ से लेकर बालिका उच्च विद्यालय तक राष्ट्रीय राज मार्ग 75 के दोनों तरफ ठेला लगाने व जहां तहां वाहनों के खड़ा करने से वाहनों के परिचालन तथा पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं हमेशा दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 3:36 AM
छोटी गाड़ियों की भी तादाद ज्यादा है
दिनेश पांडेय
बंशीधर नगर : हेन्हो मोड़ से लेकर बालिका उच्च विद्यालय तक राष्ट्रीय राज मार्ग 75 के दोनों तरफ ठेला लगाने व जहां तहां वाहनों के खड़ा करने से वाहनों के परिचालन तथा पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बस स्टैंड है. बस स्टैंड के निकट जहां गाड़ियां मुड़ती है, वहां भी अगल-बगल ठेला लगा रहता है.
उच्च विद्यालय के निकट ठेला व दुपहिया वाहनों के खड़ा किये जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अनुमंडल मुख्यालय में प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा वर्षों से बस स्टैंड की मांग किया जाता रहा है, लेकिन बस स्टैंड के निर्माण की दिशा में अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका है, जिसके कारण आज भी गाड़ियां (एनएच 75) के किनारे ही खड़ी होती हैं.
प्रशासन ने कई बार सड़कों की दोनों ओर जहां-तहां खड़ी की जाने वाले वाहनों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहनों के खड़ा करने का कोई स्थायी विकल्प नहीं होने के कारण लोगों को अपनी वाहनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ता है. इससे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो ठेला व वाहनों के जहां-तहां खड़ा रहने से जाम सड़क पर जाम लग जाता है.
जाम हटाने में स्थानीय पुलिस को भी काफी मशक्कत करना पड़ता है. कई बार प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम भी किया गया, लेकिन कुछ दिनों के बाद पुनः सड़क के दोनों ओर की भूमि अतिक्रमित कर लिया जाताहै, जिसके कारण लोगों को होने वाली परेशानियों का समाधान नहीं हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version